मैगी से कर्ली हेयर प्यारी स्माइल, ऐसी दिखती हैं रॉबिन उथप्पा की वाइफ
Source:
रॉबिन उथप्पा की वाइफ शीतल ने 9 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू किया। एक समय वो भारत की थर्ड रैंकिंग की खिलाड़ी भी थी। हालांकि, 33 साल में उन्होंने टेनिस से संन्यास ले लिया।
Source:
रॉबिन उथप्पा और शीतल गौतम एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। वो रॉबिन से 1 साल जूनियर थी। पहले दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
Source:
रॉबिन उथप्पा और शीतल के दो बच्चे हैं। उनका बेटा नील नोलन उथप्पा है। वहीं उनकी एक छोटी बेटी भी है, जिसका नाम ट्रिनिटी थिया उथप्पा है।
Source:
टेनिस के साथ-साथ शीतल गौतम को एक्टिंग का भी बहुत शौक था। उन्होंने मुंबई में अनुपम खेर के इंस्टीट्यूट में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली थी।
Source:
शीतल के इंस्टाग्राम पर 99 हजार फॉलोअर्स है, जिनके लिए वो ढेर सारी तस्वीरें शेयर करती हैं। उनकी हर एक तस्वीर में उनके कर्ली हेयर और प्यारी सी स्माइल बहुत ही क्लासी लगती है।
Source:
Thanks For Reading!
तेजी से वजन बढ़ाने के लिए रात को सोने से पहले दूध में मिलाकर पिएं ये चीज, सिर्फ 7 दिनों में दिखने लगेगा असर, भर जाएगा पूरा शरीर
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/health/तेजी-से-वजन-बढ़ाने-के-लिए-रात-को-सोने-से-पहले-दूध-में-मिलाकर-पिएं-ये-चीज -सिर्फ-7-दिनों-में-दिखने-लगेगा-असर -भर-जाएगा-पूरा-शरीर/2085